रामगढ़ (गिद्दी) : डाडी प्रखंड कार्यालय सभा में सोमवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डाडी बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड और अंचल अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें प्रखंड और अंचल के सभी कर्मियों को मांडू विधानसभा क्षेत्र के 20 नवंबर को होने वाले मतदान को सफल बनाने के लिए निर्देश दिया गया।
साथ ही सभी संबंधित कर्मियों को बीएलओ से समन्वय बनाकर दो दिन के अंदर एएसडी तैयार करने,मतदाता केंद्र पर आवश्यक सुविधा की रिपोर्ट प्रस्तुत करने और स्विफ्ट कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया । बैठक मे जीपीएस अजीत तिवारी,नोडल ऑफिसर देवेंद्र कुमार,मनबोध महतो, तूफानी राम, हरिहर प्रसाद, शक्ति राम बेदीय और सहित अंचल के कर्मी उपस्थित थे।बलसगरा बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया-BDO
नवंबर 11, 2024
0