रामगढ़ : वेस्ट बोकारो एनडीए गठबंधन के मांडू विधानसभा से आजसू के प्रत्याशी निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के लिए उनकी पत्नी सोनोका देवी सहित सैकड़ो समर्थक ने सोम- वार को मांडू प्रखंड के विभिन्न गांव में जन- संपर्क अभियान चलाया।
 |
सोनोका देवी अपने समर्थक के साथ |
जनसंपर्क अभियान प्रखंड के केदला बस्ती, बसंतपुर, दर्जनों गांवो मे चलाकर मतदाताओं से केला छाप में वोट करने अपील किया । समर्थकों ने भिन्न-भिन्न जगह पर घूमकर नुक्कड़ नाटक को संबोधित कर मतदाताओं को केला छाप में वोट करने की अपील की ।  |
तिवारी महतो |
मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि झारखंड का विकास एनडीए के सरकार बनने के बाद काफी सुधार होगा । मौके पर जिप सदस्य सुनीता देवी, मांडू प्रमुख चंद्रमणि देवी, किरण देवी, भाजपा घाटो मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो,आजसू केंद्रीय सचिव हेमलाल महतो, गोविंद राजवर् सहित दर्जनों समर्थक शामिल थे।