तिवारी महतो के लिए लोगों से समर्थन की अपील : सोनोका देवी...

@Sandeep Mahto
0

 रामगढ़ : वेस्ट बोकारो एनडीए गठबंधन के मांडू विधानसभा से आजसू के प्रत्याशी निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के लिए उनकी पत्नी सोनोका देवी सहित सैकड़ो समर्थक ने सोम- वार को मांडू प्रखंड के विभिन्न गांव में जन- संपर्क अभियान चलाया। 

सोनोका देवी अपने समर्थक के साथ
जनसंपर्क अभियान प्रखंड के केदला बस्ती, बसंतपुर, दर्जनों गांवो मे चलाकर मतदाताओं से केला छाप में वोट करने अपील किया । समर्थकों ने भिन्न-भिन्न जगह पर घूमकर नुक्कड़ नाटक को संबोधित कर मतदाताओं को केला छाप में वोट करने की अपील की । 

तिवारी महतो
मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि झारखंड का विकास एनडीए के सरकार बनने के बाद काफी सुधार होगा । मौके पर जिप सदस्य सुनीता देवी, मांडू प्रमुख चंद्रमणि देवी, किरण देवी, भाजपा घाटो मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो,आजसू केंद्रीय सचिव हेमलाल महतो, गोविंद राजवर् सहित दर्जनों समर्थक शामिल थे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)