गोला मे टाइगर जयराम महतो का सभा कल

@Sandeep Mahto
0

रामगढ़(गोला) : गोला के बरियातू गांव में 15 नवंबर को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी पानेश्वर कुमार के पक्ष में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

टाइगर जयराम महतो
यह बात मोर्चा के जिला उपअध्यक्ष ओम- प्रकाश महतो बुधवार को कोराम्बे, मोहनबेडा, नावाजारा, कोणारह डिह आदि गांव में पानेश्वर कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान कही। उन्होंने कहा कि रामगढ़ की जनता इस पर बदलाव के लिए मन बना लिया हैं। JLKM के प्रत्याशी को सभी वर्गों से अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इस बार जनता रोजगार और शिक्षा के नाम पर केची छाप पर अपना मतदान करेगी। इस दौरान पवन  महतो, संतोष बंशीयार, रोमा निगम, आदि दर्जनों लोग शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)