बीडीओ ने किया औचक अबुआ आवास का निरीक्षण

@Sandeep Mahto
0

रामगढ़ (गिद्दी) : डाडी प्रखंड के बीडीओ  कमलकांत वर्मा ने मंगलवार को प्रखंड के बलसगरा गांव में अबूआ आवास का औचक निरीक्षण किया।

इस अवसर पर बीडीओ  कमलकांत वर्मा ने पंचायत अंतर्गत बन रहे अबुआ आवास को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही लाभूको को आवास निर्माण के लिए राशि के भुगतान मे कोई समस्या उनकी जानकारी हासिल  किया।बीडीओ ने पंचायत सचिव को जल्द भुगतान की अनुसंशा करने का निर्देश दिया। डाडी बीडीओ ने लाभुक मंजु देवी पति कंचनदेव महतो ,जलसो देवी पति बिहारी महतो, आदि के निर्माण हो रहे अबुवा आवास का निरीक्षण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)