भाजपा देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई बनाकर देश में नफरत की दुकान चला रही है-जेपी पटेल...

@Sandeep Mahto
0

रामगढ़ (कुजु) : भाजपा देश में हिंदू-मुस्लिम की खाई बनाकर देश में नफरत की दुकान चल रही है । इससे भाई-भाई के बीच द्वेष और खाई बनती जा रही है। जबकि हम इंडिया गठबंधन मोहब्बत की दुकान के जरिए सभी जाति समाज ऊंची नीच काले गोरे व छुआ-छूत की  कुरीति को दूर करने में लगे हुए हैं।

जयप्रकाश भाई पटेल
यही वजह है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने राज्यों के कई मुख्यमंत्रीयो को समाजिक विद्वेष फैलाकर और नफरनफ बोल से चुनाव जीतने का मंसूबा पाल रही है। झारखंड की भोली-भाली व हेमंत सरकार के पूर्व शासनकाल मे  ठगी जनता एक बार फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए जनता आतुर है। उक्त बातें रविवार को कुजू पब्लिक हाई स्कूल में मैदान मे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में आयोजित सभा में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कही। कहा की देश का चौकीदार खजाने की सुरक्षा की बात की जुमलेबाजी कर 2014 से कबीज होकर देश को लूटने मै लगे हैं।
उन्होंने कहा कि मांडू के साथ-साथ झारखंड के भविष्य की भी चिंता हमें करना है। जीपी पटेल को जिताकर हमें दोबारा हेमंत सोरेन की सरकार बनाना है। मौके पर प्रत्याशी जीपी पटेल ने भीआम जनता का आशीर्वाद मांग। सभा की अध्यक्षता सागर महतो व संचालन लखन लाल महतो ने किया। मौके पर राजकुमार महतो, भुनेश्वर महतो, कुमार महेश सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)