रांची : कल रविवार को मांडू से निर्वाचित विधायक श्री तिवारी महतो ने आजसू पार्टी के अध्यक्ष श्री सुदेश महतो से मुलाकात की। सुदेश महतो ने मांडू से जीत पर तिवारी महतो को जीत पर बधाई दी। इस दौरान दोनों के बीच मांडू उपचुनाव के विषय में चर्चा किया गया।
बाद में मीडिया से तिवारी महतो ने कहा कि "अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निर्णय लिए थे कि अगर मांडू विधानसभा सीट से आजसू सुप्रीमों श्री सुदेश महतो जी अगर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो, मैं अपने विधायकी से इस्तीफ़ा दे दूंगा।इसी दौरान अभी आजसू सुप्रीमों श्री सुदेश कुमार महतो जी से मिलकर इस बात को रखा।"
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को जारी किया गया। इस चुनाव में आजसू पार्टी 10 सीट में से सिर्फ एक सीट जीत पाया। सिर्फ एक सीट तिवारी महतो ने मांडू विधानसभा से जीत प्राप्त हुआ।
इस चुनाव में पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा से चुनाव हार गए। इस कारण से मांडू से निर्वाचित विधायक तिवारी महतो ने सुदेश महतो के लिए मांडू सीट छोड़ने के लिए तैयार हुए।