महंगाई की मार:-सब्जियों की बढ़ती कीमत ने खरीदारों की कमर तोड़ दी

@Sandeep Mahto
0

रामगढ़ : सब्जियों की बढ़ती मांग के कारण सब्जियों की कीमत दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।जिसका सीधा असर ग्राहकों के जेब में पड़ रहा है। ग्राहक जहां 1 किलो सब्जी खरीदने थे, वहाँ आज बढ़ाते मांगे के कारण आधा किलो या ढाई सौ ग्राम सब्जी खरीद रहे हैं।


खुदरा बाजार मैं सब्जियों की मुनाफाखोरी की वजह से भी सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। इस पर कंट्रोल करने वाला कोई दिखाई नहीं दे रहा है।

थोक मंडी मूल्य व खुदरा बाज़ार मूल्य

प्याज -45₹/KG : 70-80₹/KG

अदरक-45₹/KG:120-150₹KG

लसुन-170-200₹/KG : 240-300₹/KG


किया कहते है ग्राहक :

लोहार टोला निवासी पूनम माली ने कहा बिना प्याज और लहसुन के साथ खाने में स्वाद नहीं आता है। दोनों सब्जियां काफी महंगी हो गई है। इसका कारण स्वाद को बनाए रखने के लिए थोड़ी-थोड़ी मात्रा में  दोनों सब्जियों को खरीदना पड़ रहा है।


बाजार टांड निवासी रूपी देवी ने कहा कि बाजार में लहसुन और प्याज कम मात्रा में आ रही है। इस कारण दोनों की कीमत बढ़ गई है। स्वाद लेने के चक्कर में जेब पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि महंगे होने के बाद भी लहसुन और प्याज खरीदना पड़ रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)