ट्रैफिक लाइट नहीं,शहर में हर दिन लग रहा है जाम जनता परेशान

@Sandeep Mahto
0
रामगढ़ : रामगढ़ शहर की सड़कों में आये दिन जाम की समस्या देखने को मिलती है। लोगों को हर रोज शहर की विभिन्न सड़कों के चौक चौराहा में जाम की परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।
ट्रैफिक लाइट की कमी कारण शहर में व्यस्त चौराहो में वाहनों को मुड़ने और पार करने में समस्या होती है। जिस कारण एक मुड़ते हुए वाहन की वजह से आगे पीछे व दूसरे लाइन के रोड में भी जाम की स्थिति बनती है। कई बार इसी वजह से छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी हो जाती है।जब चौराहों पर ट्रैफिक लाइट न होने वजह से दिशा निर्देश के अभाव में एकाएक साथ मे कई वाहन चौराहे पर मुड़ जाते हैं। 
शहर में सुभाष चौक, रामगढ़-पतरातु मार्ग,थाना चौक, चट्टी बाजार व रामगढ़ कॉलेज के आसपास अक्सर इसी कारणों की वजह से जाम लगा रहता है। इन जगहों पर ट्रैफिक लाइट की अति आवश्यकता है। ट्रैफिक लाइट लगाने को लेकर यातायात प्रभारी रामगढ़ के पास कोई जवाब नहीं

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)