रामगढ़ : रामगढ़ शहर की सड़कों में आये दिन जाम की समस्या देखने को मिलती है। लोगों को हर रोज शहर की विभिन्न सड़कों के चौक चौराहा में जाम की परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।
ट्रैफिक लाइट की कमी कारण शहर में व्यस्त चौराहो में वाहनों को मुड़ने और पार करने में समस्या होती है। जिस कारण एक मुड़ते हुए वाहन की वजह से आगे पीछे व दूसरे लाइन के रोड में भी जाम की स्थिति बनती है। कई बार इसी वजह से छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी हो जाती है।जब चौराहों पर ट्रैफिक लाइट न होने वजह से दिशा निर्देश के अभाव में एकाएक साथ मे कई वाहन चौराहे पर मुड़ जाते हैं।