रांची:(Dumri vidhansabha result 2024) डुमरी विधानसभा सीट से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा(JLKM) के अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ने शानदार जीत हासिल कर ली है। यह सीट पूरे झारखंड में मतगणना शुरू होते ही चर्चा का विषय बना हुआ था। डुमरी विधानसभा से कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
मतगणना के शुरुआत से ही जेएलकेएम और झामुमो के बीच शुरू से ही मुकाबला देखने को मिल रहा था।आखिरकार 21 राउंड पूरा होने के बाद जयराम महतो को कुल 94496 वोट पड़े जबकि दूसरे स्थान पर रही झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार बेबी देवी को 83351वोट पड़े। तीसरे स्थान पर आजसू की उम्मीदवार यशोदा देवी को 53890 वोट पड़े।
चुनाव जीतने के बाद जयराम महतो ने कहा कि "डुमरी विधानसभा के देवतुल्य मतदाताओं का हृदय से आभार!इस अभूतपूर्व समर्थन स्नेह हेतु मैं आप सभी का सदैव आभारी रहूंगा एवं आप सभी की सेवा मैं सदैव तत्पर रहूंगा, यह मेरी नहीं डुमरी विधानसभा की जनता की जीत है।"